देहरादून:उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में दिन के वक्त धूप खिली रहने और मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. वहीं प्रदेश के मैदानी जनपदों में सुबह-शाम हल्का व घना कोहरा छाने की संभावना जताई है.
प्रदेश में कोहरा बढ़ा सकता है टेंशन, बढ़ने लगी ठंड
राजधानी देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद के कुछ हिस्सों में अगले 2-3 दिनों तक सुबह और शाम के वक्त हल्का कोहरा छा सकता है.
Uttarakhand weather
वहीं, राजधानी देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद के कुछ हिस्सों में अगले 2-3 दिनों तक सुबह और शाम के वक्त हल्का कोहरा छा सकता है. हालांकि, रात में मौसम सामान्य बना रहेगा, जिसके चलते हल्की ठंड महसूस की जा रही है. इसके साथ ही प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 33° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19° सेल्सियस रहेगा.
प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान