देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसून की विदाई के बाद अक्टूबर माह में भी मौसम का मिजाज सामान्य नहीं हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी देहरादून समेत अन्य मैदानी जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 5° सेल्सियसअधिक बना हुआ है. देहरादून में शनिवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आज इसमें कुछ कमी देखी गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के मुताबिक प्रदेश के मैदानी जनपदों में दिन के समय अब भी गर्मी का एहसास हो रहा है. हालांकि, रात में मौसम सामान्य है, जिसके चलते हल्की ठंड महसूस की जा रही है. आज भी प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में दिन के वक्त धूप खिली रहेगी और मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके साथ ही प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 34° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19° सेल्सियस रहेगा.