देहरादून:मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत बुधवार यानी 30 सितंबर को दक्षिण पश्चिम मॉनसून उत्तराखंड से विदा हो गया है. इस बार जून माह के आखिरी सप्ताह में प्रदेश में मॉनसून ने अपनी दस्तक दी थी. जिसके बाद पूरे मॉनसून सीजन में इस बार 942.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य से 20% कम है।.
प्रदेश से विदा हुआ मॉनसून, आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज - Uttarakhand Red Alert
30 सितंबर यानी कल से मॉनसून उत्तराखंड से विदा हो गया है. इस मॉनसून सीजन में बारिश सामान्य से 20% कम हुई है. आज प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
![प्रदेश से विदा हुआ मॉनसून, आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज Uttarakhand weather news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9002887-thumbnail-3x2-uk.jpg)
Uttarakhand weather news
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं प्रदेश के मैदानी जनपदों में तेज धूप उमस भरी गर्मी का एहसास कराएगी. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 32° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19° सेल्सियस रहेगा.
प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान