पहाड़ी जिलों में हो सकती है भारी बारिश, जानें मुख्य मार्गों का हाल - उत्तराखंड हल्की बारिश
प्रदेश में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
Uttarakhand weather
By
Published : Jul 25, 2020, 6:39 AM IST
|
Updated : Jul 25, 2020, 1:03 PM IST
देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी बारिश होगी. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज गरज के साथ हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज पिथौरागढ़, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर और उधम सिंह नगर जनपद के कुछ हिस्सों में भारी बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. राजधानी देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, चमोली और पौड़ी जनपदों के कुछ हिस्सों में भी गरज के साथ बारिश हो सकती है.
इन स्थानों पर ये रहेगा तापमान:-
स्थान
अधिकतम तापमान (°C)
न्यूनतम तापमान (°C)
देहरादून
33.0
22.2
पंतनगर
33.0
25.2
मुक्तेश्वर
19.5
14.0
नई टिहरी
24.4
16.6
चारधाम यात्रा मार्गों की स्थिति:
केदारनाथ मार्ग गौरीकुंड और फाटा के बीच बन्द था, अब खुल चुका है.
बदरीनाथ मार्ग लामबगड़ पर जो बंद था वह खुल चुका है.
यमुनोत्री मार्ग कुथनौर के पास बंद हो गया है.
टिहरी में नेशनल हाई-वे 58 तोताघाटी पर छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है. समय-समय पर मलबा आने से बंद हो रहा है.
पिथौरागढ़ में तवाघाट पांग्ला मार्ग गस्कू के पास और तवाघाट सोबला मार्ग खेत पर बंद है.
चंपावत में टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग सिंनयाडी व अमोडी के पास बंद है.