देहरादून:प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज भी प्रदेश के लगभग सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. लामबगड़ में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज फिर पहाड़ी से मलबा आया है, जिससे हाईवे बाधित हो गया है. हालांकि, भूस्खलन जोन पीपलकोटी के भनेरपानी और नंदप्रयाग के हिलेरी पार्क में हाइवे वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है.
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक नैनीताल, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी तथा अल्मोड़ा में बादल छाए हैं. प्रदेश के अन्य जनपदों में मौसम साफ है. बता दें, मौसम विभाग ने आज इन जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है.