देहरादून:प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में 21 से 23 जुलाई के बीच भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यानी आज से लेकर तीन दिन तक उत्तरकाशी और चमोली समेत पांच जनपदों में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने सभी जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 21 से 23 जुलाई के बीच प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. यही कारण है कि अगले 72 घंटों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में घरों से बाहर निकलते समय यहां के स्थानीय लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. भारी बारिश के चलते अगले 72 घंटों में इन जनपदों में कहीं-कहीं भूस्खलन के साथ ही छोटी-बड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ने की सभावना है.
क्या होता है ऑरेंज अलर्ट ?
ये खतरे के लिये तैयार रहने का अलर्ट है. जैसे-जैसे मौसम और खराब होता है तो येलो अलर्ट को अपडेट करके ऑरेंज कर दिया जाता है. इसमें लोगों को इधर-उधर जाने के प्रति सावधानी बरतने को कहा जाता है.