देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. भारी बारिश की आशंका को देखते हुए इन जनपदों के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, प्रदेश के अन्य जनपदों की बात करें तो देहरादून समेत अन्य जनपदों के कुछ हिस्सों में भी आज गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट जरूर दर्ज की जाएगी. हालांकि प्रदेश के मैदानी इलाकों के लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात नहीं मिलने वाली है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 33º सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26º सेल्सियस रहेगा.