देहरादून:मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जनपद के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. यानी आज नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जनपद के कुछ हिस्सों में भारी बारिश आम जनता की मुश्किलें बढ़ा सकती है.
वहीं, प्रदेश के अन्य जनपदों की बात करें तो देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद के कुछ हिस्सों में भी भारी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 34º सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25º सेल्सियस रहेगा.