उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज - उत्तराखंड हल्की बारिश

उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में भारी बारिश की आशंका जताई है. साथ ही इन दोनों जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.

Uttarakhand weather
Uttarakhand weather

By

Published : Jul 18, 2020, 6:50 AM IST

देहरादून:मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जनपद के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. यानी आज नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जनपद के कुछ हिस्सों में भारी बारिश आम जनता की मुश्किलें बढ़ा सकती है.

नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में हो सकती है भारी बारिश.

वहीं, प्रदेश के अन्य जनपदों की बात करें तो देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद के कुछ हिस्सों में भी भारी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 34º सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25º सेल्सियस रहेगा.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा. इस दौरान विशेषकर कुमाऊं मंडल के नैनीताल, पिथौरागढ़ और ऊधम सिंह नगर जनपदों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

पढ़ें- शनिवार और रविवार को 4 जिलों में रहेगा लॉकडाउन, शासन ने जारी की नई गाइडलाइन

प्रदेश में इन स्थानों पर ये रहेगा तापमान:-

स्थानअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
देहरादून 35.0 25.6
पंतनगर 35.4 27.5
मुक्तेश्वर 22.4 15.8
नई टिहरी 26.8 18.6

ABOUT THE AUTHOR

...view details