देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही राज्य के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश एक या दो दौर में पड़ने की संभावना भी जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक कुमाऊं और गढ़वाल के कुछ जनपदों में जगह-जगह गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 34º सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25º सेल्सियस रहेगा.