मौसम विभाग ने ऊधम सिंह नगर और चंपावत जिले में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही दोनों जनपदों में बिजली गिरने की भी आशंका है.
उत्तराखंड मौसम समाचार
By
Published : Jul 10, 2020, 6:46 AM IST
देहरादून:मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. ऊधम सिंह नगर और चंपावत जिले में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. दोनों जनपदों में बिजली गिरने की भी आशंका है.
प्रदेश के देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जनपदों के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, अल्मोड़ा और हरिद्वार जिलों के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 34º सेल्सियस और न्यूनतम 24º सेल्सियस रहेगा.