मौसम विभाग ने जारी किया ORANGE अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी - उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य में ऑरेंड अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद SDRF को अलर्ट मोड पर रखा गया है. प्रदेश के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और ऊधम सिंह नगर जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है.
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
By
Published : Jul 5, 2020, 7:18 AM IST
देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग ने राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और ऊधम सिंह नगर जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है.
वहीं, प्रदेशभर में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 33º सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23º सेल्सियस रहेगा.
ऑरेंज अलर्ट का मतलब
उत्तराखंड मौसम विभाग नें प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए जारी ऑरेंड अलर्ट का मतलब अथॉरिटी को किसी भी आपतकाल स्थिति के लिए सावधान रहना होगा. भारी बारिश की वजह से क्षेत्र में आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हो सकती है. जिससे निपटने की तैयारी पहले से की जाती है.
प्रदेश में इन स्थानों पर ये रहेगा तापमान:-
स्थान
अधिकतम तापमान (°C)
न्यूनतम तापमान (°C)
देहरादून
32.8
25.0
पंतनगर
31.6
25.8
मुक्तेश्वर
20.3
15.7
नई टिहरी
26.0
18.8
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अलर्ट पर SDRF
मौसम विभाग के मुताबिक 4 जुलाई से लेकर 7 जुलाई के बीच उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. जिसके बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही एसडीआरफ को भी राज्य के 34 से अधिक आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में 7 जुलाई तक मौसम के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जा रहा हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने सभी जिलों में एसडीआरएफ को विशेष तौर पर स्वतंत्र रहकर तत्काल रिस्पांस देने के निर्देश दिए हैं.