देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड के चलते शनिवार सुबह 06.45 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा. दरअसल पीओपी के दौरान आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा. ऐसे में घर से निकलने से पहले एक बार रूट चार्ट जरूर देख लें.
IMA POP के चलते आज देहरादून में डायवर्ट रहेगा रूट, घर से निकलने से पहले ये पढ़ लें - Indian Military Academy
देहरादून आईएमए में आज पासिंग आउट परेड है. ऐसे में शहर में कई मार्गों पर रूट डायवर्ट किया गया है. अगर आज आप घर से निकल रहे हैं तो जान लीजिए रूट चार्ट.
IMA पासिंग आउट परेड
ये भी पढ़ें:IMA देहरादून में रखा है पाकिस्तान का झंडा, क्या आप जानते हैं इसका राज?
यह रहेगा रूट चार्ट
- बल्लूपुर से आने वाले सभी यातायात रांगणवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग की ओर भेजा जाएगा.
- प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को आईएमए एमटी सेक्शन गेट की ओर डायवर्ट कर रांगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पण्डितवाड़ी की ओर भेजा जाएगा.
- विकासनगर/पांवटा साहिब की ओर से देहरादून आने वाले भारी वाहनों को हरर्बटपुर/धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए देहरादून की ओर जाएगा.
- सहसपुर, सेलाकुई से आने वाले समस्त भारी वाहनों को धूलकोट तिराहा से सिंगनीवाला होते हुए शिमला बाईपास की ओर भेजा जायेगा.
- देहरादून से विकासनगर हरर्बटपुर जाने वाले भारी वाहनों को कमला पैलेस/शिमला बाईपास से डायवर्ट कर सेंट ज्यूड्स चौक होते हुए धर्मावाला/विकासनगर की तरफ भेजा जायेगा.
Last Updated : Dec 12, 2020, 7:02 AM IST