उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में ये हैं आज पेट्रोल-डीजल के दाम

आज देहरादून में पेट्रोल ₹94.91 प्रति लीटर और डीजल ₹88.97 प्रति लीटर बिक रहा है.

petrol-diesel-price
petrol-diesel-price

By

Published : Jun 26, 2021, 7:48 AM IST

देहरादून:देहरादून में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए है. आज देहरादून में पेट्रोल ₹94.91 प्रति लीटर और डीजल ₹88.97 प्रति लीटर बिक रहा है.

पढ़ें:कैबिनेट फैसला: तीन जिलों के लिए 1 जुलाई से शुरू होगी चारधाम यात्रा

हरिद्वार में आज पेट्रोल के दामों में 8 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. डीजल के दामों में भी 10 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. अब पेट्रोल के दाम ₹94.36 प्रति लीटर और डीजल के दाम ₹88.39 प्रति लीटर हो गए हैं. हल्द्वानी में पेट्रोल के दामों में 27 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. डीजल में 35 पैसे की बढ़त देखने को मिली है.

अन्य जगहों पर पेट्रोल-डीजल के दाम-

अन्य जगहों पर पेट्रोल-डीजल के दाम.

मसूरी में पेट्रोल और डीजल की कीमत-

मसूरी में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. शुक्रवार देर शाम तक मसूरी में पेट्रोल 99.55 रुपये और डीजल 89.68 रुपये बिका. मसूरी में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. उनका यह कहना है कि महंगाई ने कमर तोड़ के रख दी है. जिस तरीके से पेट्रोल और डीजल के दाम हर दूसरे तीसरे दिन बढ़ रहे हैं उससे तो साफ है कि अगले 2 या 3 दिनों में पेट्रोल 100 रुपये लीटर पार कर जाएगा. वहीं डीजल के रेट भी लगातार बढ़ रहे हैं.

पढ़ें:घांघरिया-हेमकुंड ट्रैक पर लापता हुए विदेशी ट्रैकर समेत 2 का SDRF ने किया रेस्क्यू

उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से ट्रांसपोर्टेशन के चार्ज भी बढ़ रहा है. उसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है. क्योंकि उससे फल, सब्जी और ग्रॉसरी आदि का सामान काफी महंगा हो रहा है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण गरीब परेशान है. आम आदमी का बजट पूरी तरीके से बिगड़ चुका है. जिससे लोगों में रोष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details