देहरादून:राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव हुआ है. देहरादून में आज पेट्रोल के दाम में ₹1.04 पैसे का बढ़त देखने को मिली है, जिसके बाद पेट्रोल के दाम ₹104.77 प्रति लीटर हैं, तो वहीं, डीजल के दाम में 81 पैसे बढ़ें हैं, जिसके बाद डीजल के नए दाम ₹98.15 प्रति लीटर हैं. देहरादून में बीते दिन पेट्रोल और डीजल के दाम ₹103.73 प्रति लीटर और ₹97.34 प्रति लीटर था.
देहरादून में Petrol-Diesel के दामों में आज फिर आया उछाल, नींबू की खटास हुई महंगी - petrol diesel in haldwani
राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में तो बदलाव हुआ है, लेकिन हरिद्वार, हल्द्वानी और रुद्रपुर में पेट्रोल और डीजल के दाम आज भी स्थिर हैं.
today petrol diesel price in uttarakhand
वहीं, हरिद्वार में आज भी पेट्रोल ₹102.80 प्रति लीटर, जबकि डीजल ₹96.49 प्रति लीटर बिक रहा है. हल्द्वानी में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां पेट्रोल ₹102.92 प्रति लीटर और डीजल ₹96.62 प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, रुद्रपुर में पेट्रोल ₹103.13 प्रति लीटर, जबकि डीजल ₹96.82 प्रति लीटर में बिक रहा है.
पढ़ें- कांग्रेस में बगावत! गढ़वाल की उपेक्षा को प्रीतम ने बताया 'मैनेजरों' की गलती, अलग-अलग जिलों से इस्तीफा
Last Updated : Apr 12, 2022, 10:14 AM IST