देहरादून: उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव देखने को मिल रहा है. राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल के दाम 29 पैसे घटे हैं, जिसके बाद पेट्रोल आज ₹103.46 प्रति लीटर बिक रहा है. तो वहीं, डीजल के दाम में 32 पैसे की कमी देखने को मिली है, जिसके देहरादून में आज डीजल ₹97.07 प्रति लीटर बिक रहा है. बीते रोज देहरादून में पेट्रोल और डीजल क्रमशः ₹103.75 और ₹97.39 में बिका.
हरिद्वार में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में 1-1 पैसे की बढ़त देखे को मिली है, जिसके बाद हरिद्वार में पेट्रोल ₹102.91 प्रति लीटर और डीजल ₹96.59 प्रति लीटर में बिक रहा है. तो वहीं, डीजल ₹96.59 प्रति लीटर में है. बीते रोज हरिद्वार में पेट्रोल ₹102.90 प्रति लीटर और डीजल ₹96.58 में बिका.
पढ़ें- उत्तराखंड पहुंची लाउडस्पीकर विवाद की आंच, संतों ने लाउडस्पीकर पर किया हनुमान चालीसा का पाठ