देहरादून:केंद्र और धामी सरकार की राहत के बाद प्रदेश में पेट्रोल के दाम 100 रुपये से नीचे आ गया है. बात करें राजधानी देहरादून की यहां आज पेट्रोल ₹99.39 प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल के दाम ₹87.55 प्रति लीटर हैं. 3 नवंबर को देहरादून में पेट्रोल के दाम ₹105.72 प्रति लीटर और पेट्रोल ₹99.08 प्रति लीटर बिक रहा था.
तो वहीं, रुद्रपुर में आज पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमशः ₹98.81 और ₹87.04 प्रति लीटर हैं, जबकि बीते रोज पेट्रोल और डीजल के दाम ₹105.40 और ₹98.95 प्रति लीटर थे. बात करें हल्द्वानी की तो यहां आज पेट्रोल के दाम ₹98.67 हैं और डीजल ₹86.86 बिक रहा है. 3 नवंबर को हल्द्वाीनी में पेट्रोल ₹105.18 और डीजल ₹98.65 प्रति लीटर था.