उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज ही करा लें अपनी गाड़ी की टंकी फुल, महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल

उत्तराखंड समेत देश के पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से लोगों की जेब पर असर पड़ सकता है. आज की बात करें तो उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली बढ़त देखने को मिली है.

uttarakhand
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 8, 2022, 6:56 AM IST

देहरादून:इस महीने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल की आशंका के बीच आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड समेत देश के पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है. 10 मार्च को विधानसभा चुनावों का परिणाम आ जाएगा. इसके बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ सकते हैं.

राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दाम में कमी देखी जा रही है. यहां आज पेट्रोल 94.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 87.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. देहरादून में सोमवार के मुकाबले पेट्रोल के दाम में आज 32 पैसे का इजाफा हुआ है. वहीं, डीजल में 39 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है.

हरिद्वार जिले में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली बदलाव हुआ है. हरिद्वार में आज पेट्रोल 93.25 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल 86.55 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यहां पेट्रोल के दाम में 9 पैसे और डीजल के दाम में 10 पैसे की बढ़त देखने को मिल रही है.

पढ़ें-उत्तराखंड का मौसम: मैदानी इलाकों में कम होने लगी ठंड, गर्मी ने दी दस्तक

वहीं बात हल्द्वानी और रुद्रपुर की करें तो यहां पर आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हल्द्वानी में आज पेट्रोल 93.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल के दाम 86.60 रुपये प्रति लीटर है. रुद्रपुर में पेट्रोल 93.45 रुपये और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

पेट्रोल-डीजल के दाम-

आज ये हैं पेट्रोल डीजल के दाम.

ABOUT THE AUTHOR

...view details