देहरादून:इस महीने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल की आशंका के बीच आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड समेत देश के पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है. 10 मार्च को विधानसभा चुनावों का परिणाम आ जाएगा. इसके बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ सकते हैं.
राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दाम में कमी देखी जा रही है. यहां आज पेट्रोल 94.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 87.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. देहरादून में सोमवार के मुकाबले पेट्रोल के दाम में आज 32 पैसे का इजाफा हुआ है. वहीं, डीजल में 39 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है.
हरिद्वार जिले में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली बदलाव हुआ है. हरिद्वार में आज पेट्रोल 93.25 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल 86.55 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यहां पेट्रोल के दाम में 9 पैसे और डीजल के दाम में 10 पैसे की बढ़त देखने को मिल रही है.