उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः जानिए आज के पेट्रोल-डीजल के दाम - आज पेट्रोल-डीजल की कीमत

उत्तराखंड में लॉकडाउन के चलते तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. हालांकि, आज भी प्रदेश भर में डीजल-पेट्रोल के दाम में इजाफा हुआ है.

petrol and diesel
आज के पेट्रोल-डीजल के दाम

By

Published : Jun 11, 2020, 8:16 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में लॉकडाउन का असर तेल की कीमतों पर साफ देखा जा रहा है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पेट्रोल और डीजल के दामों वृद्धि देखी गई है. राजधानी देहरादून की बात करें तो बीते दिन पेट्रोल 75.91 और डीजल 65.54 रुपये प्रति लीटर था. आज पेट्रोल के दाम 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़त दर्ज की गई है. जबकि, डीजल के दाम में 18 पैसे प्रति लीटर का बदलाव हुआ है. आइए प्रदेश के अन्य शहरों के दाम भी जानते हैं.

देहरादून

तेलकल के दाम (प्रति लीटर)आज के दाम (प्रति लीटर)
पेट्रोल ₹ 75.91 ₹ 76.04
डीजल ₹ 65.54 ₹ 65.72

हरिद्वार

तेलकल के दाम (प्रति लीटर)आज के दाम (प्रति लीटर)
पेट्रोल ₹ 75.28 ₹ 75.58
डीजल ₹ 64.97 ₹ 65.32

हल्द्वानी

तेलकल के दाम (प्रति लीटर)आज के दाम (प्रति लीटर)
पेट्रोल ₹ 75.72 ₹ 76.19
डीजल ₹ 65.47 ₹ 65.98

आज हरिद्वार में पेट्रोल के दाम में 30 पैसे/लीटर और डीजल के दाम में भी 55पैसे/लीटर पैस की बढ़ोतरी हुई. वहीं, हल्द्वानी में पेट्रोल के दाम में 47 पैसे/लीटर और डीजल के दाम में भी 51पैसे/लीटर पैसे की बढ़ोतरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details