देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी, हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कल किसी भी मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है, प्रदेश में अभी तक कोरोना मरीजों की संख्या 61 है. सोमवार को कोरोना पॉजीटिव केस देहरादून जिले से सामने आया था. वहीं, मंगलवार को कुल 231 सैंपल की रिपोर्ट लैब से आई है, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है. वहीं देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है.
राज्य में अब तक कोरोना के 61 पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं, जबकि अब तक कोरोना के 39 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोविड-19 लैब से अभी 367 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है. वर्तमान में राज्य भर में कोरोना के 21 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 49,368 लोगों को होम क्वॉरंटाइन और 2, 464 लोगों को फैसिलिटी क्वॉरंटाइन में रखा जा चुका है. प्रदेश के विभिन्न जनपदों से कोरोना के संदिग्ध मरीजों के 146 सैंपल लैब भेजे गए हैं. अब तक 8, 060 लोगों के सैंपल लैब भेजे जा चुके हैं. वहीं, विभिन्न लैबों से आज तक 7, 357 मरीजों के सैंपल नेगेटिव आ चुके हैं.