उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61, देशभर में आंकड़ा 49 हजार के पार - उत्तराखंड में 61 कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखँड में मंगलवार को प्रदेश में किसी भी मरीज में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई थी. जिससे राज्य में कोरोना संक्रमति मरीजों की संख्या 61 ही है. जबकि, देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49, 400 है.

dehradun
राज्य में संक्रमितों की संख्या 61

By

Published : May 5, 2020, 8:35 PM IST

Updated : May 6, 2020, 9:33 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी, हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कल किसी भी मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है, प्रदेश में अभी तक कोरोना मरीजों की संख्या 61 है. सोमवार को कोरोना पॉजीटिव केस देहरादून जिले से सामने आया था. वहीं, मंगलवार को कुल 231 सैंपल की रिपोर्ट लैब से आई है, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है. वहीं देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है.

राज्य में अब तक कोरोना के 61 पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं, जबकि अब तक कोरोना के 39 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोविड-19 लैब से अभी 367 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है. वर्तमान में राज्य भर में कोरोना के 21 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 49,368 लोगों को होम क्वॉरंटाइन और 2, 464 लोगों को फैसिलिटी क्वॉरंटाइन में रखा जा चुका है. प्रदेश के विभिन्न जनपदों से कोरोना के संदिग्ध मरीजों के 146 सैंपल लैब भेजे गए हैं. अब तक 8, 060 लोगों के सैंपल लैब भेजे जा चुके हैं. वहीं, विभिन्न लैबों से आज तक 7, 357 मरीजों के सैंपल नेगेटिव आ चुके हैं.

राज्य में संक्रमितों की संख्या 61

ये भी पढ़े:अपणुं उत्तराखंड: दिनभरै खास खबर, एक नजर मा

गौर हो कि उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे थे, वहीं, मंगलवार को प्रदेश में किसी भी मरीज में कोरोना की पुष्टि नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. रविवार को ऋषिकेश एम्स में एक महिला स्टाफ नर्स में कोरोना संक्रमण मिला था. शनिवार को रुद्रपुर में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इससे पहले ऋषिकेश एम्स में ही एक मेडिकल ट्रेनी में कोरोना की पुष्टि हुई थी.

वहीं, देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49,400 हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में अबतक 110 कोरोना मरीज की मौतें हो चुकी हैं. वहीं, देशभर में करीब 2 हजार नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जबकि, देशभर में अबतक 1,693 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

Last Updated : May 6, 2020, 9:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details