डोईवाला: जयपुर, अहमदाबाद, दिल्ली हवाई रूट पर स्पाइसजेट ने अपनी तीन नई फ्लाइट शुरू की है. वहीं, एयर इंडिया भी मुंबई के लिए अपनी नई फ्लाइट 15 जनवरी से शुरू करने जा रही है. आज से जौलीग्रांट एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की तीन नई फ्लाइट और एयर इंडिया की 15 जनवरी से नई फ्लाइट की शुरूआत हो रही है.
हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. आज से स्पाइसजेट की नई फ्लाइट रविवार को छोड़कर बाकी 6 दिन जयपुर से उड़ान भरकर सुबह 8:05 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड करेगी और हवाई यात्रियों को लेकर 9:05 पर अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगी.
वहीं, स्पाइसजेट की दूसरी फ्लाइट मंगलवार से रविवार को छोड़कर बाकी 6 दिन अहमदाबाद से उड़ान भरकर दोपहर 2:00 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट लैंड करेगी और हवाई यात्रियों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट के लिए 2:35 पर उड़ान भरेगी.
ये भी पढ़ें:इस बार थोड़ा अलग होगा गणतंत्र दिवस समारोह, यह है तैयारी
स्पाइसजेट की तीसरी फ्लाइट रविवार को छोड़कर सभी दिन मंगलवार से दिल्ली से उड़ान भरकर शाम 4:55 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी और जौलीग्रांट एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर 5:50 पर जयपुर के लिए उड़ान भरेगी.
एयर इंडिया भी नई फ्लाइट 15 जनवरी से शुरू कर रही है, जो सोमवार बृहस्पतिवार शुक्रवार और शनिवार को मुंबई से उड़ान भरकर सुबह 9:15 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी और जौलीग्रांट एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर 10:15 पर मुंबई के लिए उड़ान भरेगी.
एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि 4 शहरों को स्पाइसजेट की तीन नई फ्लाइट आज से और एयर इंडिया की नई फ्लाइट जो 15 जनवरी से शुरू होने जा रही है. इन फ्लाइटों के शुरू होने से हवाई सफर करने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा. वही, कुंभ में आने जाने वाले यात्रियों को अभी इसका फायदा मिलेगा.