देहरादून:देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की आज 136वीं जयंती है. इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न स्वर्गीय डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर प्रदेश मुख्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सादा जीवन उच्च विचार के प्रतीक मानें जाने वाले स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने छात्र जीवन से ही अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए कई कीर्तिमान स्थापित किए थे. प्रीतम सिंह ने डॉ. प्रसाद को शिक्षकों का आदर्श बताया और उनके अध्यापन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने अपने जीवन की शुरूआत एक अध्यापक के रूप में करते हुए 33 वर्षों तक अध्यापन का काम किया और स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति बनने तक सफर जारी रहा.