उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुरु पूर्णिमा आज, जानिए इसका महत्व और शुभ मुहूर्त - गुरु पूर्णिमा

आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहते हैं. इस दिन गुरु की पूजा की जाती है. मान्यता है कि आषाढ़ पूर्णिमा तिथि को ही वेदों के रचयिता महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था. महर्षि वेदव्यास के जन्म पर सदियों से गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु पूजन की परंपरा चली आ रही है.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Jul 24, 2021, 4:01 AM IST

देहरादूनःआज (24 जुलाई) गुरु पूर्णिमा है. हिंदू पंचांग के मुताबिक प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की 15वीं तिथि को पूर्णिमा होती है. लेकिन आषाढ़ मास की पूर्णिमा को आषाढ़ चौमासी चौदस और गुरु पूर्णिमा (Ashadh Guru Purnima) होती है. इस दिन गुरु की पूजा का विशेष महत्व है. पुराणों के मुताबिक इस दिन भगवान विष्णु का वास जल में होता है जिसकी वजह से पूर्णिमा के दिन नदी में स्नान, दान और भगवान विष्णु और शिव-पार्वती की पूजा का विशेष महत्व है.

क्यों कहते हैं गुरु पूर्णिमाः आषाढ़ पूर्णिमा के दिन ही महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था. उन्होंने मानव जाति को चारों वेदों का ज्ञान दिया और सभी पुराणों की रचना की थी. महर्षि वेदव्यास के योगदान को देखते हुए आषाढ़ पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहते हैं. इस दिन गुरु की पूजा की जाती है. आषाढ़ पूर्णिमा का व्रत रखने के साथ ही भक्त भगवान विष्णु की अराधना करते हैं और प्रभु का स्मरण व कथा पाठ किया जाता है.

हिंदू धर्म में गुरु की महिमा बताते हुए कहा गया है कि गुरु का स्थान भगवान से ऊंचा होता है. हिंदू धर्म में आषाढ़ चौमासी चौदस पूर्णिमा का विशेष स्थान होता है लेकिन आषाढ़ मास की पूर्णिमा का सर्वोच्च स्थान है. आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) का पर्व मनाया जाता है. इसी के तहत आज गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः गुरु पूर्णिमा पर कांवड़ियों की हरिद्वार में एंट्री बैन, यहां मिलेगा गंगाजल

आषाढ़ गुरु पूर्णिमा शुभ मुहूर्तः हिंदू पंचांग के मुताबिक आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 23 जुलाई सुबह 10 बजकर 43 मिनट से हो चुका है. जबकि इसका समापन 24 जुलाई को सुबह 08 बजकर 06 मिनट पर हो रहा है. चूंकि हिंदू धर्म में उदया तिथि ही मान्य होती है. इसलिए आषाढ़ पूर्णिमा या गुरु पूर्णिमा का पर्व 24 जुलाई दिन शनिवार को मनाया जा रहा है. इसके साथ ही 24 जुलाई को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट से अगले दिन 25 जुलाई को प्रात: 05 बजकर 39 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा. यह विशेष कार्यों की सि​द्धि के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त माना जाता है.

पूर्णिमा के दिन यह कभी न करेंः गुरु पूर्णिमा के इस पावन दिन पर घर को गंदा नहीं रखना चाहिए. स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. आषाढ़ पूर्णिमा के दिन किसी को भी कठोर वचन नहीं बोलने चाहिए. गुरु पूर्णिमा के पावन दिन किसी स्त्री या बुजुर्ग व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए. आषाढ़ गुरु पूर्णिमा के दिन भूलकर भी तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details