उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोने के दाम में उछाल, जानें आज देहरादून में क्या हैं दाम - सोने के दामों में आया उछाल

देहरादून में कल सोने का भाव 49,100.0 रुपये और चांदी का भाव 63,720.0 रुपये था.

Today gold price in dehradun
सोने के दाम में उछाल.

By

Published : Jan 6, 2022, 1:38 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून के बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 49,170.0 रुपये रहा. जबकि, कल की तुलना में सोना का दाम आज 70.0 रुपये अधिक रहा. वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट 63,730.0 रुपये रहा.

बता दें कि देहरादून में कल सोने का भाव 49,100.0 रुपये और चांदी का भाव 63,720.0 रुपये था.

पढ़ें-धनतेरस पर सर्राफा बाजार में लौटी रौनक, ₹7,500 करोड़ का सोना-चांदी बिका

हॉलमार्क का रखें ध्यान

सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. अच्छा होगा कि हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है.

हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है. 24 कैरेट सोने से से ज्वैलरी नहीं बनती है. जबकि, 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है लेकिन इसके गहने नहीं बनते क्योंकि यह बहुत मुलायम होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details