उत्तराखंड

uttarakhand

आज के फल और सब्जियों के दाम

By

Published : Jun 11, 2020, 8:07 AM IST

देहरादून में आज मंडी बंद होने की वजह से राशन, फल और सब्जियों के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा हैं. जानिए क्या है आज राशन, फल और सब्जियों के भाव...

dehradun
फल और सब्जियों के दाम

देहरादून: लॉकडाउन के कारण प्रतिदिन राशन सहित फल और सब्जियों के दाम में बदलाव हो रहे है, लेकिन आज मंडी बन्द होने के कारण राशन, फल और सब्जियों के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जबकि, फुटकर विक्रेता महंगे फल और सब्जियों को बेचने का काम कर रहे हैं.

सब्जियों के दाम-

सब्जी मंडी के दाम (प्रति किलो) फुटकर के दाम (प्रति किलो)
आलू 22 रुपये 25 रुपये
प्याज 15 रुपये 20 रुपये
टमाटर 16 रुपये 20 रुपये
खीरा 15 रुपये 20 रुपये
फ्रेंचबीन 40 रुपये 50 रुपये
लौकी 20 रुपये 30 रुपये
फूल गोभी 20 रुपये 30 रुपये
बंद गोभी 15 रुपये 20 रुपये
अदरक 100 रुपये 120 रुपये
गाजर 30 रुपये 40 रुपये
लहसुन 100 रुपये 120 रुपये
नींबू 80 रुपये 120 रुपये
हरी मिर्च 40 रुपये 50 रुपये
धनिया 10 रुपये गुच्छ 20 रुपये गुच्छ
मटर 50 रुपये 60 रुपये
शिमला मिर्च 30 रुपये 40 रुपये
कद्दू 15 रुपये 20 रुपये
मशरुम 100 रुपये 120 रुपये
बैगन 25 रुपये 30 रुपये
ब्रोकली 50 रुपये 60 रुपये
हरी प्याज 40 रुपये 50 रुपये
करेला 20 रुपये 30 रुपये
तोरी 20 रुपये 30 रुपये
भिंडी 20 रुपये 30 रुपये
टिंडा 20रुपये 30 रुपये
मूली 15 रुपये 30 रुपये
परवल 30 रुपये 40 रुपये
अरबी 40 रुपये 50 रुपये
पहाड़ी आलू 25 रुपये 30 रुपये


फलों के दाम :-

फल मंडी के दाम (प्रति किलो) फुटकर के दाम (प्रति किलो)
संतरा 60 रुपये 70 रुपये
केला 40 रुपये 50 रुपये
पपीता 40 रुपये 50 रुपये
अंगूर 50 रुपये 60 रुपये
सेब 110 रुपये 120 रुपये
तरबूज 15 रुपये 20 रुपये
खरबूजा 30 रुपये 40 रुपये
चीकू 50 रुपये 60 रुपये
अनार 90 रुपये 100 रुपये
मौसमी 50 रुपये 60 रुपये
आम 80 रुपये 90 रुपये
आड़ू 70 रुपये 80 रुपये
अन्नानास 40 रुपये 50 रुपये
कीवी 30 रुपये 40 रुपये
नारियल पानी 50 रुपये 60 रुपये
चुकंदर 30 रुपये 40 रुपये


खाद्यान्न के दाम:-

खाद्यान्न मंडी के दाम (प्रति किलो) फुटकर के दाम (प्रति किलो)
चावल साधारण 30 रुपये 38 रुपये
मसूर दाल 64 रुपये 80 रुपये
अरहर दाल 80 रुपये 100 रुपये
चना दाल 55 रुपये 75 रुपये
आटा मिल 24 रुपये 28 रुपये
चीनी 37 रुपये 40 रुपये
सरसों तेल 100 रुपये 115 रुपये
रिफाइंड 100 रुपये 120 रुपये
मल्का दाल 68 रुपये 80 रुपये
राजमा 90 रुपये 110 रुपये
उड़द 80 रुपये 100 रुपये
लोबिया 70 रुपये 80 रुपये
मूंग 105 रुपये 130 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details