देहरादूनःउत्तराखंड में पेट्रोल डीजल के नए रेट (Diesel Petrol price) जारी कर दिए गए हैं. आज नए साल से पहले दिन देहरादून में पेट्रोल डीजल के दाम में बदलाव देखने को मिला है. जिसके बाद देहरादून में पेट्रोल ₹95.13 प्रति लीटर और डीजल ₹90.20 प्रति लीटर बिक रहा है. तो वहीं, बीते रोज देहरादून में पेट्रोल और डीजल क्रमश: ₹94.37 प्रति लीटर और ₹89.48 प्रति लीटर बिका.
हरिद्वार में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 पैसे की बढ़त देखने को मिली है. पेट्रोल ₹94.39 प्रति लीटर और डीजल के दाम ₹89.50 प्रति लीटर हैं. बीते रोज हरिद्वार में पेट्रोल और डीजल के दाम1 ₹94.37 प्रति लीटर और 89.48 में बिका. कुमाऊं की बात करें तो हल्द्वानी में पेट्रोल-डीजल के दाम यथावत बने हुए हैं. हल्द्वानी में पेट्रोल ₹94.44 और डीजल ₹89.58 में बिक रहा है. उधर, रुद्रपुर की बात करें तो पेट्रोल ₹94.65 डीजल ₹89.77 प्रति लीटर बिक रहा है.