उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, अपने शहर में जानें रेट - हल्द्वानी में पेट्रोल

उत्तराखंड में बीते दिनों कई शहरों में खासकर हरिद्वार, रुड़की और देहरादून में पेट्रोल-डीजल की किल्लत की अफवाह फैल गई थी. जिससे लोग अपना काम छोड़ पेट्रोल पंपों में तेल भरवाने पहुंच गए थे, लेकिन कहीं से भी तेल की किल्लत नहीं है. हालांकि, रोजाना तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. देहरादून में आज पेट्रोल ₹95.04 प्रति लीटर और डीजल ₹90.05 प्रति लीटर बिक रहा है.

petrol price in Uttarakhand
पेट्रोल-डीजल के दाम

By

Published : Jun 17, 2022, 9:43 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के नए रेट (Diesel Petrol price) जारी कर दिए गए हैं. वहीं, आज राजधानी देहरादून में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल के दाम में 29 पैसे की कमी हुई है. देहरादून में आज पेट्रोल ₹95.04 प्रति लीटर और डीजल ₹90.05 प्रति लीटर बिक रहा है.

गौर हो कि पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं. हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. पिछले कई दिनों से प्रदेश में तेल की कीमतें में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद दामों में इजाफा होता है.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून में पेट्रोल-डीजल की भ्रामक खबरों पर DM ने किया एक्शन, 6 न्यूज पोर्टल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वहीं, हरिद्वार में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में 9-9 पैसे का इजाफा हुआ है. ऐसे में हरिद्वार में पेट्रोल के दाम ₹94.39 प्रति लीटर और डीजल के दाम ₹ 89.50 रुपए प्रति लीटर है. कुमाऊं की बात करें तो हल्द्वानी में पेट्रोल-डीजल के दाम यथावत बने हुए हैं. हल्द्वानी ₹94.44 और डीजल ₹89.58 में बिक रहा है. उधर, रुद्रपुर की बात करें तो पेट्रोल ₹94.62 डीजल ₹89.75 प्रति लीटर बिक रहा है. रुद्रपुर में आज डीजल के दाम में 7 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है.

पेट्रोल-डीजल के दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details