देहरादून: राजधानी देहरादून में पेट्रोल (Uttarakhand Petrol Diesel) 93.73 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 86.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कल के मुकाबले यहां पेट्रोल के दाम में 27 पैसे जबकि, डीजल के दाम में 29 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, हरिद्वार में आज पेट्रोल 93.24 रुपए प्रति लीटर और डीजल डीजल 86.54 प्रति लीटर बिक रहा है. कल के मुकाबले यहां पेट्रोल और डीजल के दाम में एक-एक पैसे की गिरावट देखी गई है.
पढ़ें-'PM आधे घंटे रुक जाते...' पर हरदा की सफाई, 'गलत पेश हुआ बयान, देश से माफी मांगने को तैयार'