देहरादून: राजधानी देहरादून में पेट्रोल के दाम में आज 33 पैसे की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है, जिसके बाद आज पेट्रोल 101.77 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. तो वहीं, डीजल के दाम में 63 पैसे की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. जिसके बाद डीजल 95.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
तो वहीं, हरिद्वार में आज पेट्रोल के दाम 101.08 रुपये प्रति लीटर हैं. यहां कल के मुकाबले पेट्रोल के दाम में 41 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, डीजल के दाम में 42 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है. जिसके बाद यहां डीजल 94.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
पढ़ें-पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से ईंधन दक्ष वाहनों की मांग बढ़ेगी : रिपोर्ट
वहीं, रुद्रपुर में पेट्रोल 101.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यहां कल के मुकाबले पेट्रोल के दाम में 60 पैसे का इजाफा हुआ है. वहीं, डीजल के दाम में एक रुपये 30 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है. हल्द्वानी में पेट्रोल 101.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यहां कल के मुकाबले पेट्रोल के दाम में 19 पैसे और डीजल के दाम में 36 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है.
जानें इन शहरों में दाम-