देहरादून: राजधानी देहरादून में पेट्रोल के दाम 100.29 प्रति लीटर हैं जबकि, डीजल 93.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कल के मुताबिक यहां पेट्रोल में 60 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है, जबकि डीजल में 53 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है.
वहीं, हरिद्वार में आज डीजल-पेट्रोल के दामों में मामूली बदलाव देखने को मिला है. हरिद्वार में पेट्रोल 99.37 और डीजल 92.86 रुपये प्रति लीटर है. कल के मुकाबले यहां पेट्रोल के दाम में 7 पैसे की कमी देखी गई है, जबकि डीजल में 2 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है.
पढ़ें-पेट्रोल, डीजल की बिक्री से पहले सीएनजी, ईवी चार्जिंग स्टेशन लगा सकते हैं पेट्रोल पंप
हल्द्वानी में आज पेट्रोल 99.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहे हैं. कल के मुकाबले यहां पेट्रोल में 21 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है, जबकि डीजल में 05 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, रुद्रपुर में पेट्रोल 99.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.17 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यहां कल के मुकाबले आज पेट्रोल में 69 पैसे की बढ़ोत्तरी और डीजल के दाम में 20 पैसे की कमी देखी गई है.
पेट्रोल-डीजल के दाम-