देहरादून: राजधानी में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में मामूली सा बदलाव देखने को मिला है. यहां कल के मुकाबले आज पेट्रोल में 19 पैसे और डीजल में 30 पैस की बढ़ोत्तरी देखी गई है. देहरादून में आज पेट्रोल 98.42 और डीजल 91.30 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
वहीं, हरिद्वार में आज डीजल-पेट्रोल के दाम में मामूली बदलाव देखने को मिला है. हरिद्वार में पेट्रोल 97.71 और डीजल 90.59 रुपये प्रति लीटर है. कल के मुकाबले यहां पेट्रोल में 17 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है जबकि, डीजल में 27 पैसे की बढ़त दर्ज की गई है.
हल्द्वानी में डीजल और पेट्रोल के दाम में मामूली बदलाव देखा गया है. हल्द्वानी में आज पेट्रोल 97.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कल के मुकाबले यहां पेट्रोल में 20 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है, जबकि डीजल में 29 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है.