उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः जानिए आज के पेट्रोल-डीजल के दाम - petrol price in uttarakhand

लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के दामों में खास उतार-चढ़ाव नहीं देखा जा रहा है. हालांकि, प्रदेश में तेल की नई दरें लागू हैं.

petrol
पेट्रोल

By

Published : May 15, 2020, 8:19 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ज्यादा फर्क नहीं दिख रहा है. राजधानी देहरादून की बात करें तो बीते दिन पेट्रोल 74.47 और डीजल 64.18 रुपये प्रति लीटर था. आज पेट्रोल के दाम में 9 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है जबकि, डीजल के दाम स्थिर हैं. आइए प्रदेश के अन्य शहरों के दाम भी जानते हैं.

देहरादून

तेलकल के दाम (प्रति लीटर)आज के दाम (प्रति लीटर)
पेट्रोल ₹ 74.47 ₹ 74.56
डीजल ₹ 64.18 ₹ 64.18

हरिद्वार

तेलकल के दाम (प्रति लीटर)आज के दाम (प्रति लीटर)
पेट्रोल ₹ 73.95 ₹ 73.95
डीजल ₹ 63.61 ₹ 63.61

हल्द्वानी

तेलकल के दाम (प्रति लीटर)आज के दाम (प्रति लीटर)
पेट्रोल ₹ 74.07 ₹ 74.07
डीजल ₹ 63.74 ₹ 63.74

ABOUT THE AUTHOR

...view details