देहरादून:देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में 388 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63,585 पहुंच गया है. जबकि 58,221 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1038 लोगों की जान जा चुकी है.
ये भी पढ़ें:रोड को लेकर आश्वासनों से आजिज आ चुके ग्रामीण, प्रदर्शन कर जताया रोष