देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने प्रदेश संगठन से उत्तराखंड के राजनीतिक हालातों पर चर्चा की साथ एकजुटता के साथ जनता के बीच पार्टी की सक्रियता बढ़ाने पर बल दिया. देहरादून लौटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बिहार चुनाव के चलते कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का उत्तराखंड का दौरा अभी तय नहीं हुआ है. वहीं, आज कृषि कानून को लेकर कांग्रेस हरिद्वार में प्रदर्शन करने जा रही है.
प्रीतम सिंह का कहना है कि प्रभारी देवेंद्र यादव को राज्य में पार्टी की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है और उन्हें उत्तराखंड आने का भी न्योता दिया गया, लेकिन बिहार का चुनाव होना है. ऐसे में प्रदेश प्रभारी बिहार के स्क्रीनिंग कमेटी में हैं. लेकिन निकट भविष्य में बहुत जल्द ही उत्तराखंड आने का अपना कार्यक्रम बनाएंगे.
ये भी पढ़ें:वृंदा करात की योगी को खरी-खरी, आपको सीएम रहने का अधिकार नहीं