देहरादून: भाई दूज त्यौहार होली के दूसरे दिन मनाया जाता है. भाईदूज पर बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर, रक्षा सूत्र बांधती हैं. भाइयों की स्वस्थ रहने, सुखी और समृद्ध जीवन की कामना करती हैं. भाईदूज का त्यौहार भाई बहनों के बीच स्नेह बढ़ाता है. आपको बताते हैं होली भाई दूज की तारीख और शुभ मुहूर्त.
सनातनी हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार है भाईदूज: भाईदूज हिंदुओं के महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है. ये त्यौहार भाइयों और बहनों के बीच स्नेह के बंधन को खूब मजबूत करता है. इस त्यौहार के नाम से ही पता चलता है कि ये त्यौहार हिंदू पंचांग के अनुसार दूसरे दिन यानी द्वितीय तिथि को मनाया जाता है.
त्यौहारों का देश है भारत: हमारे देश भारत को त्यौहारों का देश कहा जाता है. हमारे त्यौहार हमारी संस्कृति की समृद्धता को बताते हैं. इन त्यौहारों के माध्यम से हम लोग हमारे देश की प्राचीन समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाते हैं. हालांकि दिवाली के दो दिन बाद आने वाला भाईदूज त्यौहार, होली की अपेक्षा ज्यादा उल्लास से मनाया जाता है. इसके बावजूद यह त्यौहार भी खास है. भैया दूज को भातृ द्वितीया, भाई द्वितीया, भाऊ बीज और भातृ द्वितीया के नामों से भी जाना जाता है.
ऐसे मनाते हैं भाईदूज: भाई बहन के पवित्र रिश्ते के बंधन और स्नेह की खुशी मनाते हुए, बहन अपने भाई को तिलक लगाती हैं. आरती उतारकर भाई की लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं. इसके बदले भाई अपनी बहन को उपहार देकर अपना प्यार और स्नेह प्रकट करता है. भैया दूज पर बहनें अपने भाइयों के लिए टीका समारोह आयोजित करती हैं. इस समारोह में भाइयों के लंबे और सुखी जीवन की प्रार्थना करती हैं. भाई बहनों को उपहार भेंट करते हैं.