उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमवार को 1997 श्रद्धालु पहुंचे चारधाम, सबसे ज्यादा भक्तों ने किए मोक्षधाम के दर्शन

आज 1997 श्रद्धालुओं ने चारोंधामों में दर्शन किये. सबसे ज्यादा श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंचे. आज 784 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए.

today-1997-devotees-visited-chardham
उत्तराखंड चारधाम यात्रा

By

Published : Oct 4, 2021, 7:26 PM IST

देहरादून: प्रदेश में कोरोना गाइडलाइन और हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार चारधाम यात्रा चल रही है. चारों धामों में सीमित संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आज शाम 4 बजे तक बदरीनाथ धाम में 784, केदारनाथ धाम में 529, गंगोत्री धाम में 300, यमुनोत्री धाम में 384 श्रद्धालु पहुंचे. आज चाराधामों में कुल दर्शनार्थियों की संख्या 1997 रही.

वहीं, 18 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अगर चारधाम पहुंचे कुल यात्रियों की संख्या की बात करें तो ये आंकड़ा 41,189 पहुंच गया है. 1 से 3 अक्टूबर के बीच हेलीकाप्टर के माध्यम से केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या 828 है. वहीं, आज 735 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब और लोकपाल मंदिर पहुंचे.

पढ़ें-उत्तराखंड में एक खास समुदाय के लोग कर रहे पलायन, धामी सरकार ने जारी किया अलर्ट

चारधाम के लिए 15 अक्टूबर तक कुल 69,619 ई-पास जारी किये जा चुके हैं. 15 अक्टूबर के बाद देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट www.devasthanam.uk.gov.in पर नये यात्रा ई-पास जारी किये जाने का काम 6 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details