देहरादून:आगामी 12 अगस्त को ईद के त्यौहार को देखते हुए जिला पुलिस ने नमाज के समय ट्रैफिक रूट प्लान करने की व्यवस्था की है. साथ ही सभी थाना प्रभारियों ओर क्षेत्रधिकारियो की ड्यूटी भी सुनिश्चित कर दी गई है. ताकि लोगों को जाम की समस्या से दो चार ना होने पड़े.
यह भी पढे़-ईद को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, शांतिपूर्ण और आपसी सौहार्द से त्योहार मनाने की अपील
एसएसपी के निर्देश अनुसार एसपी ट्रैफिक द्वारा 12 अगस्त को ईद त्यौहार के अवसर पर शहर की यातायात व्यवस्था और स्थानीय लोगों की परिवहन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रूट प्लान तैयार किया है. एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद आर्य ने बताया कि नमाज अता करने वाले नमाजियों के वाहनों को सही तरीके से पार्क किए जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में यातायात पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया गया है. सभी यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी सुनिश्चित कर दी गई है.