देहरादून: तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने शुक्रवार (2 जुलाई) रात को 11 बजकर 16 मिनट पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (Governor Baby Rani Maurya) को अपना इस्तीफा दिया. राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चुनाव को लेकर संवैधानिक संकट के चलते उन्होंने इस्तीफा देना सही समझा.
इसके बाद उन्होंने पार्टी हाईकमान का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने समय-समय पर उन्हें कई अलग-अलग जिम्मेदारियां दी हैं. तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के तमाम नेताओं का आभार व्यक्त किया.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा पढ़ें-उत्तराखंड को फिर मिलेगा नया CM, जानिए अब किसका आ सकता है नंबर?
तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वो सल्ट उपचुनाव में नहीं जा पाए. कोविड की वजह वो सल्ट का उपचुनाव नहीं लड़ पाए. तीरथ सिंह रावत जब राज्यपाल को इस्तीफा देने गए, तब उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, अरविंद पांडे, गणेश जोशी समेत कई विधायक मौजदू रहे. तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि वैधानिक व्यवस्था के तहत जो भी व्यवस्थाएं हैं, उसका सम्मान होना चाहिए.
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपते मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत. पूरे दिन का घटनाक्रम
बता दें कि तीरथ सिंह रावत पिछले तीन दिनों से दिल्ली में ही रुके हुए थे. शुक्रवार को उनकी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्ड से भी मुलाकात हुई थी. दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई थी. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि तीरथ सिंह रावत जल्द ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे. शुक्रवार शाम को तीरथ सिंह रावत दिल्ली से देहरादून पहुंचे. देहरादून एयरपोर्ट से तीरथ सिंह रावत सीधे उत्तराखंड सचिवालय गए, जहां उन्होंने अपने कार्यालय में कुछ कामकाज निपटाया. इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. तब उम्मीद की जा रही है कि तीरथ सिंह रावत अपने इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ नहीं कहा. हालांकि, इसी बीच राजभवन में चलह पहल बढ़ गई थी.
रात की 11 बजे के बाद तीरथ सिंह रावत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कई अन्य मंत्रियों के साथ राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने राजपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा. तीरथ सिंह रावत प्रदेश के दसवें मुख्यमंत्री थे. शनिवार (3 जुलाई) को बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक होगी, जिसमें पार्टी प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री की घोषणा कर सकती है.