देहरादूनःउत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ शुक्रवार को शिष्टाचार भेंट की. कैबिनेट विस्तार से पहले तीरथ सिंह रावत पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह से मिले. त्रिवेंद्र ने तीरथ सिंह रावत को नए मुख्यमंत्री के तौर पर शुभकामनाएं दीं.
उत्तराखंड में नए मंत्रिमंडल का विस्तार आज किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक आज शाम 5 बजे 11 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इससे पहले सियासी उथल-पुथल के बीच मंगलवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद बुधवार को गढ़वाल से भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.