देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालात के बीच अब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लोगों से मदद की अपील की है. उन्होंने लोगों से मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद के लिए कहा है. ताकि कोरोना की इस लड़ाई को लड़ा जा सके.
कोरोना से लड़ने को तीरथ की अपील, मुख्यमंत्री राहत कोष में ऐसे दे सकते हैं सहयोग - मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत न्यूज
सरकार की तरफ से उम्मीद की गई है कि मौजूदा हालात में आम जनता सरकार के साथ जरूरतमंदों की मदद के लिए कदम से कदम मिलाकर चलेगी.
पढ़ें-गुरुवार को कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 6251 नए मरीज, 85 हारे जिंदगी की जंग
कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम, बचाव और राहत कार्यों में केंद्र और राज्य सरकार अपने स्तर पर हर क्षेत्र में आम लोगों की मदद कर रही हैं. राष्ट्रीय आपदा की घड़ी में मुख्यमंत्री राहत कोष उत्तराखंड के पक्ष में ड्राफ्ट-चेक के साथ ही भारतीय स्टेट बैंक के खाता संख्या-30395954328, IFSC code-SBIN0010164 ऑनलाइन यूपीआई के जरिए आप अपना योगदान दे सकते हैं. इसी अपील के साथ मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री राहत कोष में आम लोगों से इस घड़ी पर सहयोग करने की अपील की है.