देहरादून: एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लग गई है. मुख्य सचिव ने आदेश जारी करते हुए प्रदेश में सभी दायित्वधारियों को उनकी जिम्मेदारी से बेदखल कर दिया है. ईटीवी भारत ने एक दिन पहले ही दायित्वधारियों की 24 घंटे में छुट्टी होने से जुड़ी खबर प्रकाशित की थी.
पलटा त्रिवेंद्र सरकार का फैसला
उत्तराखंड की तीरथ रावत सरकार ने त्रिवेंद्र सरकार का एक और फैसला पलटते हुए सौ से अधिक लोगों को सौंपे गए दायित्व वापस ले लिए हैं. त्रिवेंद्र सरकार में बनाए गए सभी दायित्वधारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
आदेश के अनुसार, विभिन्न विभागों, आयोग, निगम, परिषद में नामित या नियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सलाहकार और अन्य पदों पर गैर सरकारी महानुभाव जिसमें मंत्री स्तर, राज्यमंत्री स्तर और दूसरे महानुभावों और सदस्यों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किए जाने का आदेश किया गया है. इसमें संवैधानिक पदों पर निर्धारित अवधि के लिए नियुक्त महानुभाव शामिल नहीं हैं.