उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी बैठक में शामिल हुए तीरथ रावत, चंपावत उपचुनाव पर कही ये बात

मसूरी में पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत शामिल हुए. इस दौरान नेशनल हाईवे, सिविल एविएशन, शिपिंग और पर्यटन को लेकर चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई. वहीं, सीएम धामी के चंपावत से उप चुनाव लड़ने पर तीरथ रावत ने कहा वह भारी बहुमत से जीतेंगे.

Tirath Rawat attended Parliamentary Standing Committee meeting
पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी बैठक

By

Published : Apr 23, 2022, 10:27 PM IST

Updated : Apr 23, 2022, 10:36 PM IST

मसूरी: पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी ट्रांसपोर्ट टूरिज्म एंड कल्चर के चेयरमैन टीजी वेंकटेश के नेतृत्व में मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में बैठक हुई. जिसमें पार्लियामेंट्री कमेटी के सदस्य तीरथ सिंह रावत भी शामिल हुए. बैठक में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नेशनल हाईवे, सिविल एविएशन, शिपिंग और रेलवे सेफ्टी को लेकर चलाई जा योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई. वहीं, तीरथ रावत ने मीडिया के सवाल पर कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत से चुनाव लड़ेंगे और शानदार तरीके से जीतेंगे भी.

तीरथ सिंह रावत ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत से दमखम के साथ चुनाव लड़ेंगे. कैलाश गहतोड़ी ने धामी के लिए सीट छोड़ी है, गहतोड़ी ने उनके लिए भी सीट छोड़ने का पेशकश की थी. वह भाजपा के सच्चे सिपाही हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत की सीट भारी मतों से जीतेंगे. चंपावत और प्रदेश की जनता विकास चाहते हैं. पुष्कर धामी युवा के साथ कर्मठ और जुझारू हैं, जिनके नेतृत्व में प्रदेश चहुंमुखी विकास करेगा.

चंपावत उपचुनाव पर तीरथ रावत का बयान

ये भी पढ़ें:CM धामी से मिलीं स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, कोटद्वार को जिला बनाने का किया आग्रह

पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पार्लियामेंट्री कमेटी द्वारा लक्ष्यदीप, कर्नाटका, बेंगलुरु, उड़ीसा, भुवनेश्वर और उत्तराखंड का दौरा किया गया. उत्तराखंड में मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में बैठक आयोजित की गई. जिसमें ट्रांसपोर्ट, टूरिज्म, कल्चरल, सिविल एविएशन और पर्यटन को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के साथ योजना के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली गई.

बैठक में प्रदेशों को पर्यटन की दृष्टि से कैसे विकसित किया जाए, इस पर चर्चा की गई. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत दिए गए बजट पर कितना काम हुआ. बजट का सही इस्तेमाल किया जा रहा है या नहीं, इन सब पर विस्तृत से चर्चा की गई.

तीरथ रावत ने कहा बैठक में केंद्रीय और राज्य के संबंधित सचिव मौजूद रहे. उनके द्वारा विस्तृत रिपोर्ट पेश की गई. देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट को नेशनल से इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है, जिसके तहत किए जा रहे कार्याें की भी समीक्षा की गई. पर्यटन की दृष्टि से उत्तराखंड काफी महत्वपूर्ण है. पर्यटन व्यवसाय के साथ रोजगार के साधन को बढ़ावा दिया जाने पर भी विचार विमर्श किया गया.

ये भी पढ़ें:IFS किशन चंद के खिलाफ भ्रष्टाचार के अभियोग की अनुमति, 33 करोड़ की संपत्ति पर विजिलेंस करेगी कार्रवाई

मसूरी और उत्तराखंड के अन्य पर्यटन क्षेत्रों को जल्द हेली सेवाओं से जोड़ने की कवायद की जा रही है. जिसमें केंद्र सरकार उत्तराखंड में 15 हेलीपैड स्वीकृत किए गए हैं. इन सबके लिए जमीन तलाशने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. कई क्षेत्रों में वन अधिनियम को लेकर कई दिक्कतें आ रही हैं, जिसका समाधान निकालने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा केंद्र और राज्य सरकार पहाड़ से पलायन रोकने के लिए काम कर रही है. केंद्र और राज्य द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ताकि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर पलायन को रोका जा सके. उत्तराखंड में कई फाइव स्टार होटल खोलने जा रहे हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में होमस्टे के तहत पर्यटन को विकसित किया जा रहा है.

टीजी वेंकटेश ने कहा पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी समय-समय पर सभी प्रदेशों में जाकर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करती है. साथ ही अधिकारियों द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन, बजट और उसके लोगों को मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी देती रहती हैं. जो कमी होती है उसको पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी के समक्ष रखकर दूर करने की कोशिश की जाती है.

Last Updated : Apr 23, 2022, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details