देहरादून: देशभर में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. इसी कड़ी में 1 मई से 18 से 45 वर्ष के युवाओं को कोरोना वैक्सीन लगनी है. बुधवार शाम 4 बजे से वैक्सीनेशन के लिए युवाओं के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर उत्तराखंड युवाओं के वेक्सीनेशन के लिए कितना तैयार है. इस काम में प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है.
अभी तक कितना वैक्सीनेशन हुआ
2011 की जगणना के मुताबिक 58,16,566 जनसंख्या है, जो प्रदेश के कुल जनसंख्या का करीब 57.67 फीसदी है. जिसमें 60 साल और 60 साल से अधिक उम्र के लोग भी शामिल हैं. हालांकि अभी तक प्रदेश में 15,83,928 लोगों को वैक्सीन का सिंगल डोज और 3,64,764 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.
25 लाख वैक्सीन का ऑर्डर
अब एक मई से 1 मई 18 से 45 वर्ष के युवाओं को कोरोना वैक्सीन लगनी है. तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत ने प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडे से बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि प्रदेश की ओर से युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए 25 लाख वैक्सीन का ऑर्डर किया गया है. जिसके लिए प्रदेश सरकार 250 करोड़ रुपए खर्च कर रही है. उन्होंने आश्वस्त किया कि अगले 1 से 2 दिनों में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी. निश्चित तौर पर 1 मई से युवाओं के वैक्सीनेशन का कार्य भी प्रदेश में शुरू कर दिया जाएगा.
क्या होगी प्रक्रिया
वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के हर ब्लाक में न्यूनतम 10 केंद्र बनाने का निर्णय लिया है. जहां ये टीके लगाए जाएंगे. टीकाकरण के लिए विभाग ने सरकारी एवं निजी क्षेत्रों के अस्पतालों का चिन्हीकरण किया है. टीके की आपूर्ति के लिए सचिव उद्योग सचिन कुर्वे और महानिदेशक स्वास्थ्य तृप्ति बहुगुणा को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
कोविड-19 वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन
कोरोना वैक्सीन के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके लिए कोरोना वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क कोविन (Co-win) प्लेटफार्म बनाया है. इस प्लेटफार्म पर टीकाकरण से जुड़ा हर डेटा उपलब्ध होगा. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वॉक इन (बिना रजिस्ट्रेशन के टीकाकरण) की सुविधा नहीं है. वहीं 45 साल से अधिक लोगों के लिए वॉक-इन की सुविधा मिलेगी. यानी 1 जनवरी 1977 से पहले जन्मे लोग बिना रजिस्ट्रेशन के भी वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर टीका लगवा सकते हैं.
कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
- कोरोना वैक्सीन के लिए आरोग्य सेतु एप और कोविन वेबसाइट (cowin.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन हो रहा है.
- मोबाइल नंबर को OTP से वैरिफाई करना होगा
- आधार कार्ड, पैनकार्ड या किसी अन्य फोटो पहचान पत्र के अनुसार जानकारी देनी होगी
- एक मोबाइल नंबर से अधिकतम चार लोगों का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा.
- सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन फ्री में लगेगी.
- प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने पर शुल्क देना पड़ेगा (उत्तराखंड में निशुल्क है)
रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर आएगा एसएमएस
टीकाकरण का ये पूरा अभियान एसएमएस और पोर्टल रजिस्ट्रेशन पर आधारित है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना टीकाकरण का मैसेज रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर आना है. ऐसे में रजिस्टर्ड नम्बर को बदलना ठीक नहीं है. जिन लोगों के मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड होंगे उन्ही के पास एसएमएस आएगा.