उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून से चलने वाली 9 ट्रेनों का समय बदला, देखें पूरी समय सारिणी - Timing of several trains

भारतीय रेलवे ने देहरादून से संचालित होने वाली 9 ट्रेनों के समय में तब्दीली (uttarakhand trains time change) की है. देहरादून स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि नई समय सारणी को शनिवार से लागू कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 1, 2022, 2:17 PM IST

देहरादून: अगर आप देहरादून से संचालित होने वाली ट्रेनों में सफर करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. उत्तर रेलवे ने आज से कुछ ट्रेनों के लिए नई समय सारणी जारी कर दी है. जिसमें से देहरादून से चलने वाली 9 ट्रेनों के समय में बदलाव (uttarakhand trains time change) किया गया है. देहरादून स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि नई समय सारिणी को शनिवार से लागू कर दिया गया है.

गौर हो कि भारतीय रेलवे ने देहरादून से संचालित होने वाली 9 ट्रेनों के समय में तब्दीली की है. इस बीच सफर करने वाले यात्री ट्रेनों के समय को देखते हुए ही घर से निकलें, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
पढ़ें-हल्द्वानीः ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, पिता का ससुराल वालों पर हत्या का शक

इन ट्रेनों के समय में बदलाव

  • देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस का पुराना समय 15.20 बजे और नया समय 15.15 बजे.
  • देहरादून-गोरखपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस का पुराना समय 15.20 बजे और नया समय 15.15 बजे.
  • देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस का पुराना समय 15.45 बजे और नया समय 15.55 बजे.
  • देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का पुराना समय 17.00 बजे और नया समय 16.55 बजे.
  • देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस का पुराना समय 18.15 बजे और नया समय 18.30 बजे.
  • देहरादून-पूरानी दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस का पुराना समय 21.20 बजे और नया समय 21.25 बजे.
  • देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस का पुराना समय 22.10 बजे और नया समय 22.05 बजे.
  • देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस का पुराना समय 22.10 बजे और नया समय 22.05 बजे.
  • देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस का पुराना समय 22.50 बजे और नया समय 22.45 बजे.

देहरादून स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि नई समय सारिणी को शनिवार से लागू कर दिया गया है. साथ ही स्टेशन पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम से भी सूचनाएं प्रसारित की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details