उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: वीरांगना तीलू रौतेली कामकाजी महिला छात्रावास का जल्द होगा शुभारंभ - तीलू रौतेली छात्रावास न्यूज

कामकाजी महिलाओं के लिए तीलू रौतेली के नाम से बनाया गए छात्रावास का जल्द शुभारंभ होगा. इस छात्रावास में कामकाजी महिलाएं मामूली शुल्क देकर यहां ठहरर सकेंगी.

Teelu Rauteli Hostel News
तीलू रौतेली छात्रावास

By

Published : Jan 1, 2020, 5:52 PM IST

देहरादून:गढ़वाल की लक्ष्मीबाई तीलू रौतेली के नाम पर बनाए गए महिला छात्रावास का इसी महीने शुभारंभ किया जाएगा. 13 करोड़ की लागत से तैयार किए गए इस 6 मंजिला छात्रावास में 96 कमरे हैं. जिसमें 192 कामकाजी महिलाएं मामूली शुल्क देकर प्रति दिन के हिसाब से ठहर सकती हैं.

वीरांगना तीलू रौतेली महिला छात्रावास का जल्द होगा शुभारंभ.

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि अक्सर कामकाजी महिलाओं के लिए किसी नए शहर में अपने लिए ठहरने का एक सुरक्षित स्थान ढूंढना काफी बड़ी चुनौती साबित होता है. ऐसे में देहरादून शहर के बीचोंबीच बने इस छात्रावास में महिलाएं मामूली शुल्क देकर पूरी सुरक्षा के बीच ठहर सकेंगी. उन्होंने बताया कि एक कमरे का 200 रुपए किराया प्रतिदिन लिया जाएगा. यदि कोई महिला पूरे एक महीने के लिए कमरा लेती है तो उसे 5000 शुल्क चुकाना होगा. इसके साथ ही यहां महिलाओं के लिए खाने-पीने की भी बेहतर व्यवस्था रहेगी.

ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा: सीएए को लेकर बीजेपी चलाएगी जागरूकता अभियान, तैयारियां की तेज

बता दें कि वीरांगना तीलू रौतेली कामकाजी महिला छात्रावास में ठहरने के लिए ऑनलाइन आवेदन का भी विकल्प रखा गया है. साथ ही ऑनलाइन फॉर्म भरने में समस्या होने पर महिलाएं जन सुविधा केंद्र (वन स्टॉप सेंटर) जाकर भी आवेदन किया जा सकता हैं. जिसके बाद पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर पात्रों का चयन कर कमरा उपलब्ध करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details