देहरादून:गढ़वाल की लक्ष्मीबाई तीलू रौतेली के नाम पर बनाए गए महिला छात्रावास का इसी महीने शुभारंभ किया जाएगा. 13 करोड़ की लागत से तैयार किए गए इस 6 मंजिला छात्रावास में 96 कमरे हैं. जिसमें 192 कामकाजी महिलाएं मामूली शुल्क देकर प्रति दिन के हिसाब से ठहर सकती हैं.
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि अक्सर कामकाजी महिलाओं के लिए किसी नए शहर में अपने लिए ठहरने का एक सुरक्षित स्थान ढूंढना काफी बड़ी चुनौती साबित होता है. ऐसे में देहरादून शहर के बीचोंबीच बने इस छात्रावास में महिलाएं मामूली शुल्क देकर पूरी सुरक्षा के बीच ठहर सकेंगी. उन्होंने बताया कि एक कमरे का 200 रुपए किराया प्रतिदिन लिया जाएगा. यदि कोई महिला पूरे एक महीने के लिए कमरा लेती है तो उसे 5000 शुल्क चुकाना होगा. इसके साथ ही यहां महिलाओं के लिए खाने-पीने की भी बेहतर व्यवस्था रहेगी.