उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश के चलते कॉलेज परिसर में लगा पेड़ बना मुसीबत, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

मसूरी के लंढौर बाजार में एक पेड़ लोगों के लिए खतरा बना हुआ है. बारिश के कारण पेड़ बाजार की तरफ झुक गया है. अगर पेड़ गिरता है तो इसकी जद में तीन दुकान आ रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पेड़ को कटवाने या इसके न गिरने के लिए ट्रीटमेंट करने की मांग की है.

हादसे को दावत दे रहा कॉलेज के परिसर का पेड़,

By

Published : Aug 1, 2019, 10:26 AM IST

Updated : Aug 1, 2019, 1:13 PM IST

मसूरी: लंढौर बाजार में गुरुद्वारे के पास स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज के परिसर में एक बड़ा पेड़ कभी भी गिर सकता है. जिसको लेकर लंढौर क्षेत्र और आसपास के लोगों में दहशत है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन से तत्काल पेड़ को कटवाने या गिरने से रोकने के लिए ट्रीटमेंट करने का आग्रह किया है. जिससे किसी अनहोनी को रोका जा सके.

हादसे को दावत दे रहा कॉलेज के परिसर का पेड़

स्थानीय निवासी मनोज अग्रवाल और गुलाब सिंह का कहना है कि सनातन धर्म इंटर कॉलेज परिसर में बड़ा पेड़ का झुकाव बाजार की तरफ हो गया है. पेड़ के पास लगा पुस्ता से लगातार पत्थर निकल रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि भारी बारिश होने पर पेड़ बाजार की ओर गिरेगा, जिससे बड़ी जनहानि होने की संभावना है.

पेड़ की चपेट में तीन बड़ी इमारतें है. ऐसे में अगर पेड़ गिरा तो भारी नुकसान होगा. स्थानीय लोगों ने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि जल्द पेड़ को कटवाया जाए या फिर उसको रोकने के लिए ट्रीटमेंट किया जाए, जिससे उसे गिरने से रोका जा सके.

पढ़ें- अब नाली में कूड़ा बहाने वाले होटल और रेस्टोरेंट संचालकों की खैर नहीं...

इस मामले में डीएफओ मसूरी कहकशां नसीम ने बताया कि पेड़ हरा-भरा है और ऐसे में उससे लगा पुश्ता भी खोखला हो गया है. पेड़ गिरने की संभावना भी है ऐसे में उनके द्वारा वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का तत्काल मौके पर भेजकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है. जिससे पेड़ को गिरने से रोकने की कार्रवाई जल्द अमल में लाई जा सके.

Last Updated : Aug 1, 2019, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details