उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विभागीय मंत्री ने अब मांगी रिपोर्ट, क्या लापता बाघिन पर अधिकारियों ने किया गुमराह?

राजाजी नेशनल पार्क से बाघिन लापता हो गई है. इसको लेकर पार्क प्रशासन द्वारा लगातार गुमराह किया जा रहा है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक अधिकारी ने लापता बाघिन को खोजने के लिए 25 हजार रुपए का इनाम रख दिया. इस पर विभागीय मंत्री ने चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन से रिपोर्ट तलब की है.

Dehradun Latest News
हरिद्वार हिंदी न्यूज

By

Published : Dec 30, 2020, 9:00 PM IST

देहरादून:राजाजी नेशनल पार्क में लापता बाघिन को लेकर विभागीय अधिकारियों की तरफ से अब तक बाघिन के मिलने का दावा किया जाता रहा लेकिन अब पार्क के अधिकारी की तरफ से इनाम घोषित किये जाने की खबर आने के बाद विभाग के दावों की पोल खोल दी है. खास बात यह है कि इस मामले पर अब विभागीय मंत्री ने राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक से लापता बाघिन को लेकर रिपोर्ट तलब कर ली है.

राजाजी नेशनल पार्क से बाघिन लापता, वन विभाग में हड़कंप.

उत्तराखंड में राजाजी नेशनल पार्क के पश्चिमी क्षेत्र में बाघों को फिर से बसाने को लेकर रिलोकेशान प्रोजेक्ट पर कई करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. उधर, पहले से ही पश्चिमी क्षेत्र में मौजूद बाघिन के लापता होने की खबरों को विभाग झूठलाता रहा है. लेकिन अब राजाजी में लापता बाघिन को खोजने के लिए निकले निदेशक और तमाम दूसरे अधिकारियों की गतिविधियों से साफ है कि विभाग के अधिकारियों को लापता बाघिन को लेकर अभी कोई वस्तु स्थिति स्पष्ट नहीं है.

मंत्री हरक सिंह रावत ने निदेशक से किया जबाव तलब

खास बात यह है कि इससे पहले विभागीय मंत्री को भी बाघिन के लोकेट होने की गलत जानकारी दी जाती रही है. अब एक बार फिर यह मामला फिर गरमा गया है, जब प्रशासन के एक अधिकारी ने ₹25 हजार का इनाम बाघिन को ढूंढने वाले के लिए रख दिया. यह खबर सामने आते ही पार्क प्रशासन में हड़कंप मच गया और विभागीय मंत्री से लेकर तमाम बड़े अधिकारियों ने राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक से इसको लेकर जवाब तलब किया है.

पढ़ें- एम्स ने शुरू की वैक्सीनेशन की तैयारी, जनवरी के आखिरी हफ्ते में आ सकता है टीका

चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को इनाम रखने की जानकारी नहीं

उधर, इतना कुछ हो जाने के बावजूद भी चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस सुहाग अब भी इस मामले को मीडिया से छुपाने की कोशिश करते हुए ही दिखाई दे रहे हैं. एक बार फिर जब यह सुहाग से इस मामले की स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया तो उन्होंने मामले को छुपाने के लिए ₹25 हजार के इनाम की किसी भी बात की जानकारी नहीं होने की बात कह दी. यही नहीं, इस मामले में राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक से बात करने की भी बात कही और राजाजी नेशनल पार्क में बाघिन को लेकर स्थिति स्पष्ट होने का दावा एक बार फिर कर दिया है.

पढ़ें- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार, जल्द हो सकते हैं डिस्चार्ज

वन विभाग में चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन किस तरह मीडिया से झूठ बोल रहे थे. इस बात को विभागीय मंत्री के उस बयान ने साबित कर दिया, जिसमें उन्होंने साफ कर दिया है कि चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन से उन्होंने इनाम रखे जाने को लेकर बात की है और बाघिन की सही लोकेशन के साथ उसकी वस्तुस्थिति को भी स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं.

मंत्री हरक सिंह रावत ने स्थिति स्पष्ट करने के दिए निर्देश

विभागीय मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने निदेशक से इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है, जिसके बाद राजाजी निदेशक और दूसरे अधिकारी राजाजी में बाघिन को लेकर अभियान चलाए हुए हैं. उन्होंने साफ तौर पर निर्देश दे दिए हैं कि बाघिन को लेकर भ्रम की स्थिति न पैदा की जाए और अधिकारी इसको लेकर जवाब दें.

चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने जिस तरह एक बार फिर बाघिन की लोकेशन को लेकर स्थिति स्पष्ट होने का दावा मीडिया के सामने किया और उसके फौरन बाद विभागीय मंत्री ने यह साफ किया कि उनके द्वारा अधिकारियों को बाघिन की स्थिति स्पष्ट करने के लिए निर्देशित किया गया है. राजाजी के निदेशक जंगल में इसको लेकर काम कर रहे हैं. इससे साफ है कि राजाजी नेशनल पार्क में लापता बाघिन को लेकर वन विभाग खुद अनजान है और इस मामले को छुपाने की भरसक कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details