ऋषिकेश: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है. मुनिकीरेती क्षेत्र में विदेशी पर्यटकों की आवाजाही के कारण यह क्षेत्र संवेदनशील माना जाता है, इसी के मद्देनजर मुनिकीरेती पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद किए गए हैं. इसके साथ ही तपोवन क्षेत्र में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.
पूरे देश के साथ-साथ ऋषिकेश में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनायी जा रही है. अगर सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो ऋषिकेश में मुनिकीरेती पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संख्या पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर आने जाने वाले पर विशेष नजर रखी जा रही है.
दरअसल, मुनिकीरेती क्षेत्र में बड़ी संख्या में विदेशियों की आवाजाही होती है. यही कारण है कि पुलिस किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना जाती है. मुनिकीरेती पुलिस ने चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं.