उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी के पास से बच्चे को उठा ले गया बाघ, रात भर हुई सर्च, जंगल में मिला शव - देहरादून बाघ ने बच्चे को उठाया

Tiger killed child in Dehradun उत्तराखंड में बाघ और गुलदार का आतंक लोगों को जीने नहीं दे रहा है. देहरादून जिले के सिंगली गांव से बाघ ने एक बच्चे को उठा लिया. देहरादून पुलिस ने बच्चे की सर्च में रात भर कॉम्बिंग की. आज सुबह बच्चे का शव जंगल से बरामद हुआ है. बाघ द्वारा बच्चे को उठाने की घटना अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से आगे के गांव में हुई है.

dehradun tiger attack
देहरादून बाघ अटैक

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 27, 2023, 8:24 AM IST

Updated : Dec 27, 2023, 9:46 AM IST

देहरादून के सिंगली गांव में बाघ ने बच्चे को मारा

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से थोड़ा आगे सिंगली गांव में बाघ द्वारा 04 वर्षीय बालक को उठा कर ले जाने की घटना हुई है. सूचना पाकर एसएसपी देहरादून ने तत्काल सभी अधिकारियों और थाना प्रभारियों को लगातार कॉम्बिंग कर बालक को तलाशने के निर्देश दिए. पुलिस द्वारा बच्चे की तलाश के लिए पूरी रात कॉम्बिंग की गई.

सिंगली गांव से बाघ बच्चे को उठा ले गया

सिंगली गांव से बाघ ने बच्चे को उठाया: मंगलवार देर रात को थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से थोड़ा आगे सिंगली गांव में अरुण सिंह निवासी सिंगली के चार साल के बेटे अयांश को घर के आंगन से बाघ उठा कर ले गया. बाघ द्वारा बच्चे पर हमला कर उठा ले जाने की घटना से गांव में हड़कंप मच गया.

बच्चे की तलाश में पुलिस की कॉम्बिंग

परिजनों ने शोर मचाया. शोर सुनकर गांव वाले इकट्ठे हो गए. बाघ द्वारा बच्चा उठाने से गांव में दहशत का माहौल हो गया. गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी और सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूछताछ करने के बाद सभी जानकारी एसएसपी अजय सिंह को दी.

रात भर पुलिस बच्चे के तलाश करती रही

बच्चे की तलाश में पुलिस की कॉम्बिंग: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बच्चे को बाघ उठाकर ले जाने की सूचना मिली. इस सूचना की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल सभी सिटी के थाना प्रभारी, सीओ को बुला कर एसपी क्राइम के नेतृत्व में कॉम्बिंग के लिए लगाया गया. पुलिस द्वारा बालक की तलाश के लिए जंगल और आसपास के इलाके में लगातार कॉम्बिंग की गई.

अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी के पास के गांव की है घटना

रात में अंधेरा होने के कारण लड़के की तलाश में कठिनाई भी पेश आई. इसके बावजूद पुलिस की टीमें रात भर सर्च ऑपरेशन में लगी रहीं. पुलिस को उम्मीद थी कि बच्चे को जिंदा तलाश लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. बुधवार सुबह सर्च में बच्चे का शव मिला. बाघ के हमले में बच्चे की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है.
ये भी पढ़ें:पकड़ा गया तीन महिलाओं को मारने वाला भीमताल का आदमखोर बाघ! गाय का शिकार कर फंदे में फंसा, रात भर चला ऑपरेशन

Last Updated : Dec 27, 2023, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details