रामनगर: नैनीताल जिले में कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे रिहायशी और जंगल के इलाके में अक्सर जंगली जानवरों का भय बना रहता है. ताजा मामला रामनगर तराई पश्चिमी क्षेत्र के मालधन इलाके का है. यहां जंगल में लकड़ी लेने गए युवक पर बाघ ने हमला कर दिया. बाघ के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक गांधीनगर मालधन गांव निवासी अंकित और उसका एक दोस्त घर के लिए लकड़ी लेने आमपोखरा रेंज के हाथी डगर इलाके में गए थे. बताया जा रहा है कि अंकित सूखी लकड़ी तोड़कर पेड़ से नीचे उतर रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक पीछे से अंकित पर हमला कर दिया.
पढ़ें-कहां से आए कोसी नदी में बहते आधार कार्ड बना बड़ा सवाल? दुरुपयोग की आशंका से डरे लोग