देहरादूनःजंगल में हमेशा ही मौत और जिंदगी का खेल चलता रहता है. यहां ताकतवर तो जिंदगी की जंग जीत जाते हैं, लेकिन कमजोर अपनी जान गवां देते हैं. सबसे ताकतवर जानवरों में बाघ का नाम शामिल है. जब बाघ एक राजा की तरह जंगल में शिकार पर निकलता है तो बाकी वन्यजीव दुबकने पर मजबूर हो जाते हैं, लेकिन इसी जंगल में एक और ताकतवर जानवर रहता है, जिससे भिड़ने के लिए बाघ भी सौ बार सोचता है. यह जानवर है विशालकाय हाथी. इन दोनों का संघर्ष जंगल में बेहद दुर्लभ माना जाता है, लेकिन कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघ और हाथियों की बढ़ती संख्या के चलते इनके बीच के संघर्ष की संभावना बढ़ रही है. इतना ही नहीं इससे पहले हुए एक अध्ययन में संघर्ष की घटनाएं में बढ़ोत्तरी रिकॉर्ड की गई है.
एक बड़ी चिंता बाघ और हाथियों के बीच के संघर्ष को लेकर भी है. खास बात ये है कि यह दो वन्यजीव मानव के साथ संघर्ष को लेकर भी काफी ज्यादा आक्रामक दिखाई दिए हैं. हालांकि, इसके लिए वन विभाग तमाम कार्यक्रमों के जरिए संघर्ष को कम करने की कोशिश करता रहा है, लेकिन जंगल के अंदर वन्यजीवों के आपसी संघर्ष को कैसे रोका जाए? इसका उपाय निकालना बेहद मुश्किल है. पिछले दिनों राजाजी नेशनल पार्क में ही दो हाथियों की लड़ाई में दोनों ने ही अपनी जान गवां दी थी.
इसी तरह कॉर्बेट नेशनल पार्क में भी बाघों और हाथियों की आपसी लड़ाई के भी कई मामले सुनने को मिलते हैं, लेकिन अब नई चिंता हाथी और बाघों के बीच संघर्ष को लेकर दिखाई दे रही है. खास कर कॉर्बेट नेशनल पार्क में इसकी संभावना सबसे ज्यादा नजर आ रही है. हाथी और बाघों के बीच के संघर्ष को लेकर चिंताजनक आशंकाएं लगाने की पीछे भी बड़ी वजह हैं.
हाथी और बाघों के बीच क्यों हो रहा संघर्षःकॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथी और बाघों की बढ़ती संख्या से आपसी संघर्ष की संभावना बढ़ी है. अकेले कॉर्बेट में 1200 से ज्यादा हाथी और करीब 250 बाघों की मौजूदगी है. पूर्व में हुए अध्ययन के दौरान हाथी और बाघों के बीच संघर्ष के चलते कई हाथियों की मौत रिकॉर्ड की गई. छोटे हाथियों में ज्यादा भोजन और कम मेहनत के कारण बाघ उन्हें निवाला बनाते हैं. अचानक आमने-सामने आने के कारण भी हाथी और बाघ के बीच संघर्ष बढ़ जाता है.
वैसे तो हाथियों पर बाघ आसानी से हमला नहीं करते. इसकी वजह ये है कि हाथी झुंड में चलते हैं और वो अपने बच्चों को बीच में रखते हैं, जिससे उनके बच्चे सुरक्षित रहते हैं. ऐसे में बाघों का छोटे हाथियों पर हमला कर पाना करीब नामुमकिन होता है, लेकिन छोटे हाथियों का झुंड से अलग हो जाने की स्थिति में उनका आसान शिकार बाघ कर देते हैं. वैसे तो बाघ अकेले ही शिकार करता है, लेकिन बाघ कई बार दो या तीन के झुंड में शिकार करते हैं. इस दौरान छोटे हाथी पर भी वो हमला कर देते हैं.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में कब थमेगा मानव वन्यजीव संघर्ष? करोड़ों खर्च कर दिए नतीजा फिर भी सिफर
पूर्व में हुए एक अध्ययन के दौरान कॉर्बेट नेशनल पार्क में 5 साल के दौरान 21 हाथियों की मौत का कारण बाघ माने गए थे. गौर करने वाली बात ये है कि मरने वाले हाथियों में ज्यादातर हाथी कम उम्र और छोटे थे. हाथियों और बाघ के बीच संघर्ष के दौरान न केवल हाथी अपनी जान गवां देते हैं. बल्कि, कई बार तो बाघ को भी इसमें घायल होना पड़ता है.